सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत, 12 घायल… यात्रियों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एनएच 30 पर हुआ हादसा
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मंगलवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।
एनएच-30 पर यात्रियों से भरी एक वाहन हादसे का शिकार हो हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस पुल से टकराकर खेत में जा पलटी। इस हादसे में वाहन में सवार एक डॉक्टर की मौत हुई है, वहीं दर्जन भर कर्मचारी घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर-रायपुर हाईवे पर जुनावाही के पास ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा।
एक्सीडेंट के बाद वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और भानपुरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए भानपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर से डॉक्टरों की एक टीम जगदलपुर घूमने के लिए निकली हुई थी।
मंगलवार की सुबह भानपुरी के जुगवानी के पास बस के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद बस पुल से टकराते हुए खेत मे जा पलटी।
जानकारी मिली है कि ये सभी घायल एम्स रायपुर के कर्मचारी बताये जा रहे हैं, जो जगदलपुर घूमने के लिए आ रहे थे, लेकिन जगदलपुर पहुँचने से पहले ही सड़क हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं।