NH 30 पर सड़क हादसा: बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, दर्जनभर घायल
कोंडागांव @ खबर बस्तर। नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर मंगलवार को यात्री बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम को फरसगांव के पास रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही कांकेर ट्रेवल्स की यात्री बस और सामने से आ रही ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
सड़क दुर्घटना में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। हादसे के वक्त बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।
इधर, हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन के जरिए फरसगांव अस्पताल में भिजवाया गया।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर केशकाल विधायक सन्तराम नेताम भी घायलाें को देखने पहुंचे व उनका हालचाल जाना।