CM भूपेश के बर्थडे पर छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई, बघेल ने बोले- ‘जन्मदिन पर ED भेज PM मोदी व अमित शाह ने अमूल्य तोहफा दिया’
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को भी ED की टीम ने राजधानी रायपुर सहित अन्य जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है।
बता दें कि सूबे के मुखिया भूपेश बघेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले ही ईडी ने सीएम के करीबी लोगों के ठिकानों पर दबिश देकर जश्न में खलल डाल दिया।
ED की कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री ने बघेल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।’
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ED ने बुधवार तड़के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर छापेमारी की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई है।
Read More:
स्कूल कल शाम 6.30 बजे तक खुले रहेंगे, शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के DEO को जारी किया निर्देश, जानिए क्या है वजहhttps://t.co/ihlaEXQc3N
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 22, 2023
सीएम के करीबियों के यहां ED की छापेमारी उस वक्त पर हुई, जब भूपेश बघेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |