15 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट… जल्द निपटा लें जरूरी काम
रायपुर @ खबर बस्तर। मार्च का महीना समाप्त होने जा रहा है और अगले महीने यानि अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है। अगले महीने बैंकों में 15 दिन छुट्टियां पड़ रही है।
ऐसे में अगर आप कोई बैंकिंग संबंधी जरूरी काम करना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि बैंक कब-कब खुले रहेंगे।
हालांकि, आज के दौर बैंक से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ कार्यों के लिए बैंक ब्रांच जाना पड़ जाता है। लिहाजा बैंक की छुट्टियों के बार में ग्राहकों को जानकारी होनी जरूरी है।
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रैल के महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक इस महीने 15 दिन बैंकों में अलग-अलग जोन में छुट्टी रहेगी।
Read More :-
बारिश अलर्ट : आज जरा संभल कर रहें, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… इन जिलों के लिए अलर्ट जारीhttps://t.co/ektuJbIlIl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 23, 2023
अप्रैल महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है। एक अप्रैल को बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। वहीं अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा अप्रैल में कुल 7 दिनों की वीकेंड की छुट्टियां भी हैं।
हर राज्य में अलग-अलग होंगी छुट्टियां
बता दें कि आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट में जो छुट्टियां होती हैं, वो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। कुछ त्योहार और जयंती ऐसे होते हैं, जो हर राज्य में एक साथ नहीं मनाए जाते। वहीं कुछ अवसरों का क्षेत्रीय महत्व ज्यादा होता है।
ऐसे में छुट्टियों की ये लिस्ट हर राज्य में एक जैसे लागू नहीं होती है। क्षेत्रीय त्योहारों के लिहाज से राज्य सरकारें भी बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करती हैं। आपको एक बार ये चेक कर लेना चाहिए कि आपके राज्य में उस दिन आधिकारिक छुट्टी है या नहीं।
इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैल 2023 (शनिवार) : एनुअल मेंटेनेंस के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी।
2 अप्रैल 2023 (रविवार) : बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
4 अप्रैल 2023 (मंगलवार) : महावीर जयंती ( अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी)
5 अप्रैल 2023 (बुधवार) : बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस ( तेलंगाना जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी )
7 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) : गुड फ्राइडे ( आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी )
8 अप्रैल 2023 (शनिवार) : दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
9 अप्रैल 2023 (रविवार) : बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
14 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) : अंबेडकर जयंती
15 अप्रैल 2023 (शनिवार) : वीशू/बोहाग बीहू ( अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी )
16 अप्रैल 2023 (रविवार) : रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
18 अप्रैल 2023 (मंगलवार) : इस दिन शब ए कद्र के चलते जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) : इस दिन जुमात-उल-विदा के चलते अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
22 अप्रैल 2023 (शनिवार)- रमजान ईद (ईद-उल-फित्र) चौथा शनिवार होने से बैंक बंद रहेंगे।
23 अप्रैल 2023 (रविवार) : रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
30 अप्रैल 2023 (रविवार) : रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
Read More :-
पत्नी अपने पति से हमेशा छिपाकर रखती है ये 3 बातें… सीने में दफन रहते हैं कई राज, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति !https://t.co/9MyzQxHZix
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 24, 2023