5 शिक्षक सस्पेंड : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 23 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश… 9 शिक्षकों को नोटिस भी जारी
कोंडागाँव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को निलंबित किया गया है।
इसके अलावा 23 शिक्षकों के विरूद्ध वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। वहीं 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बता दें कि कोंडागांव के जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त कारवाई की है। जिन शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है उनके खिलाफ शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थित रहने की शिकायत मिल रही थी।
बताया जाता है कि निलंबित किए गए 5 शिक्षकों में से 2 शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे, जिसकी वजह से इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
23 शिक्षकों का रूकेगा वेतन
इसके अलावा शिक्षा विभाग ने 23 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। बताया गया है कि ये 23 शिक्षक अपने कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाए गए। जिसके कारण इन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। वहीं 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।