सड़क हादसे में गई पंचायत सचिव की जान, रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ परिजनों ने दर्ज कराया FIR
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मृत सचिव के परिजनों ने रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि बचेली मार्ग पर 2 दिन पहले हुए सड़क हादसे में पोंदुम ग्राम पंचायत के सचिव राजेंद्र यादव की मौत हो गई थी। पातररास के पास पुल निर्माण के लिए बनाए गए डायवर्सन पर उनका शव पड़ा मिला था।
इस मामले में दिवंगत सचिव राजेंद्र यादव के परिजनों ने सड़क का निर्माण करा रहे नाहर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
नाहर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More : –
सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौत, डायवर्सन में हुआ एक्सीडेंटhttps://t.co/EZWgdfcnU0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 4, 2023
परिजनों का आरोप लगाया है कि दंतेवाड़ा से किरंदुल तक नाहर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन कहीं भी मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है।
जगह-जगह पुल पुलियों को खोदकर डायवर्सन के नाम पर मिट्टी और गिट्टी फेंक दी गई है। जिससे होकर गाड़ियों की आवाजाही हो रही है।
डायवर्सन पर संकेतक भी नहीं
डायवर्सन के आसपास संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है। पातररास के पास बनाए गए डायवर्सन में भी इन्हीं अनियमितताओं के चलते पंचायत सचिव राजेंद्र यादव की जान चली गई।