MLA विक्रम मंडावी ने सदन में कहा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे IB के अधिकारी, BJP के खिलाफ लिखने से कर रहे मना
रायपुर @ खबर बस्तर। इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के चौथे दिन शनिवार को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने बीजापुर में केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता का मामला उठाया।
विधायक मंडावी ने स्पीकर चरणदास महंत से अनुमति लेकर बीजापुर में केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आईबी के अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं।
विधायक ने कहा कि लगातार कुछ दिनों से बस्तर के अंदर केंद्रीय एजेंसी आईबी के अधिकारियों द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं को डराने का काम किया जा रहा है।
ब्लॉक अध्यक्ष के पास फोन आता है उन्हें कहा जाता है कि वे भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ न लिखें। एजेंसियों के द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाकर विपक्षी दलों को चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Read More :-
छत्तीसगढ़ में किसानों को 2800 मिलेगा धान का समर्थन मूल्य, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलानhttps://t.co/kTIUV2aMdx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 26, 2023
उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी दी है और इसमें हस्तक्षेप की मांग की है। वहीं इस मसले पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखने की बात कही है।