वन अफसर ने की खुदकुशी, सरकारी आवास में खाया जहर… जांच में जुटी पुलिस, आत्महत्या का कारण अज्ञात !
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वन विभाग के एक रेंजर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जहर सेवन करने के बाद उन्हें रायपुर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
रेंजर ने यह कदम क्यों उठाया, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। यह पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, भानुप्रतापपुर ब्लॉक के कोरर में पदस्थ वन विभाग के रेंजर कृष्ण कुमार इरघट ने खुदकुशी कर ली। गुरूवार को उन्होंने अपने सरकारी आवास में अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया था।
तबीयत बिगड़ने पर रेंजर को तत्काल कांकेर जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रायपुर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान धमतरी और रायपुर के बीच रेंजर ने दम तोड़ दिया।
रेंजर कृष्णा इरघट ने आत्महत्या किन वजहों से की, इसका खुलासा नहीं हो सका है। वन विभाग के आला अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है।
बता दें कि रेंजर इरघट कांकेर जिले के ही रहने वाले थे। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पैतृक ग्राम कापसी में किया जाएगा।