जब ठेले पर चाय बेचते दिखे मंत्री कवासी लखमा, लोगों को अंडे भी खिलाए, Video हुआ वायरल
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों और व्यवहार को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।
इस बार मंत्री कवासी लखमा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो बीजापुर के बस स्टैंड का है, जहां मंत्री कवासी लखमा को चाय बेचते देखा जा सकता है।
बस स्टैंड पर एक ठेले में चाय बनाते और लोगों को अंडा खिलाते लखमा दिख रहे हैं।
आबकारी मंत्री का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
दरअसल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा गुरूवार को बीजापुर जिले के दौरे पर थे। इस दौराप उन्होंने बस स्टैण्ड में एक ठेले में चाय बनाई। फिर वहीं खड़े होकर उन्होंने लोगों को चाय भी पिलाई।
इसके बाद एक अंडा ठेले में जाकर मंत्री ने खुद अपने हाथों से लोगों को उबले अंडे भी खिलाए। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी मौजूद थे।