पूर्व MLA व वरिष्ठ नेता का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर… CM ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले से बुरी खबर सामने आई है। इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम शर्मा का निधन हो गया है।
बता दें कि रायपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधेश्याम शर्मा का बीती रात को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
भाटापारा के पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा अपने पीछे पुत्र राजेश शर्मा व अमित शर्मा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता की अंतिम यात्रा दोपहर 3 बजे रायपुर के समता कॉलोनी से निकलेगी। मारवाड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौरतलब है कि राधेश्याम शर्मा सन 1993 से 1998 तक भाटापास से कांग्रेस के विधायक रहे। उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्रियों ने शोक प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की है। वहीं कांग्रेस में भी शोक की लहर व्याप्त हो गई है।