नक्सलियों ने 2 वाहनों में की आगजनी, पिकअप और ट्रैक्टर को फूंक डाला
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों ने शनिवार को 2 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।
नक्सलियों ने जिन वाहनों को फूंक डाला है, उनमें एक ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन शामिल है। माओवादियों ने चिंतलनार-मोरपल्ली मार्ग पर इस घटना को अंजाम दिया है।
इस मार्ग पर पुल निर्माण का काम चल रहा है, जिसे नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए आगजनी की है।
बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा पुलिस को बिना सूचना दिए इलाके में निर्माण काम शुरू कर दिया था। मामला चिंतलनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर ग्रामीण वेशभूषा में कुछ नक्सली मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद मजदूरों से काम बंद करने को कहा। फिर ट्रैक्टर और पिकअप वाहन के डीजल टैंक में आग लगा कर चलते बने।