General Holiday: सामान्य अवकाश घोषित, आदेश हुआ जारी, कर्मचारियों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश का लाभ
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन अवकाश की घोषणा (declaration of holiday) की गई है। यह अवकाश द्वितीय चरण के मतदान के लिए 17 नवंबर को लागू होगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन सामान्य अवकाश घोषित (General holiday declared) किया गया है।
इस दिन संबंधित 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में सामान्य अवकाश रहेगा। वहीं निजी संस्थान और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
वहीं निजी संस्थानों, औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को भी सवैतनिक अवकाश (paid holiday) दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है।
कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतदान के दिन सभी कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा।
इसके अलावा सप्ताह में सातों दिन कार्य करने वाले कारखानों में प्रथम और द्वितीय पाली के श्रमिकों को दो-दो घंटे का अवकाश दिया जाएगा।
पड़ोसी राज्यों के मतदाताओं के लिए अवकाश
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तथा तेलंगाना जहां विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु मतदान तिथि क्रमशः 17 नवंबर तथा 30 नवंबर को नियत है।
उक्त पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों / दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार/व्यवसाय में नियोजित हैं, ऐसे नियोजित/कार्यरत संबंधितों को भी उनके गृह राज्य के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
मतदान की मिलेगी सुविधा
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे कारखाने, जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन दो-दो घंटे का अवकाश घोषित किया जाए।
इसके अलावा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाए।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |