पेड़ पर लटका मिला युवती का शव, आत्महत्या की आशंका ! पुलिस मामले की जांच में जुटी
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक युवती का शव पेड़ पर लटकता मिलने से सनसनी मच गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंजर्गत महादेव मंदिर के पास सोमवार को एक अज्ञात युवती की लाश पेड़ पर फंदे पर लटकी हुई मिली है। आसपास के लोगों ने पेड़ पर शव को लटकते देख पुलिस को मामले की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। युवती का शव दो से तीन दिन पुराना होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। अज्ञात युवती ने किन परिस्थितियों में खुदकुशी की पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।