CG में फिर बारिश की चेतावनी… बाढ़ से जूझ रहे सुकमा और बीजापुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के हालात के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासकर दक्षिण बस्तर में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग द्वारा 16 जुलाई 2022 को जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में दक्षिण बस्तर के बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी (Heavy Rain) बरसात होने की संभावना है।
‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग ने दक्षिण बस्तर के तीनों जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं इन स्थानों पर वज्रपात होने की भी आशंका जताई है।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
इन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’
मौसम विभाग ने बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव, दुर्ग, बालोद बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, जशपुर व कोरिया जिले के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
बता दें कि बस्तर संभाग में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। खासकर बीजापुर व सुकमा जिले में तो बाढ़ के चलते दर्जनों गांव टापू बन चुके हैं और इनका तहसील व जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। प्रशासन इन इलाकों में राहत व बचाव के कार्यों में जुट गया है।
शनिवार को प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। वे हेलीकॉप्टर से सुकमा पहुंचे और मौसम में खराबी के चलते यहां से सड़क मार्ग से कोंटा ब्लॉक पहुंचे।