Sarkari Naukri 2024, High Court Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। हाई कोर्ट में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत 4 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
कुल 3306 पदों पर भर्ती
इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हाई कोर्ट द्वारा कुल 3306 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
जिसमें स्टेनोग्राफर के 583 सहित जूनियर असिस्टेंट के 932, पैड अप्रेंटिस के 122 ड्राइवर के 30 और ग्रुप डी (ट्यूबवेल ऑपरेटर इलेक्ट्रीशियन प्रोसेसर सर्वर चौकीदार वॉचमैन) इत्यादि के लिए 1640 पद पर भर्ती निकाली गई है।
आयु सीमा
इलाहाबाद हाई कोर्ट में आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। 1 जुलाई 2024 तक आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो स्टेनोग्राफर के लिए स्टेनोग्राफी और टाइपिंग सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
जूनियर असिस्टेंट के लिए टाइपिंग और कंप्यूटर सर्टिफिकेट के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।
ड्राइवर पद के लिए दसवीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्हें 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती प्रक्रिया में कई चरण को शामिल किया गया है। जिसमें लिखित परीक्षा के अलावा स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन को पूरा किया जाएगा।
पे स्केल
इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को पे स्केल 5200 से 20200 तक वेतन का लाभ दिया जाएगा।
एप्लीकेशन फी
अलग-अलग पदों के लिए एप्लीकेशन फी अलग-अलग निर्धारित की गई है। स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के लिए जनरल ओबीसी के उम्मीदवार को 950 रुपए का भुगतान करना होगा जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 850 और एससी एसटी के लिए 750 रुपए का भुगतान करना होगा।
वहीं जूनियर असिस्टेंट पद के लिए जनरल ओबीसी वाले के लिए 850 रुपए, ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपए ,एससी एसटी के लिए 650 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।