Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की छिनेगी मेजबानी ! जानिए कहां होगा यह टूर्नामेंट
Champions Trophy: पाकिस्तान (Pakistan) हमेशा ही अपनी टुच्ची हरकतों की वजह से लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ रहता है।
अब हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रति बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसके अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आने वाले समय के अंदर एक बहुत बड़ा झटका लग सकता है।
छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) की मेजबानी छीनी जा सकती है। और खबर है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई (UAE) में किया जा सकता है।
अगर फिर भी मान लीजिए की चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान किसी तरह अपने पास रखने में कामयाब हो जाता है तो उसे हाइब्रिड मॉडल का सहारा लेना पड़ेगा, जो एशिया कप 2023 में देखने को मिला था।
दरअसल, भारतीय टीम ने पाकिस्तान में asia cup 2023 खेलने से मना कर दिया था जिसके चलते PCB को हाइब्रिड मॉडल का सहारा लेना पड़ा।
भारत के इस फैसले के बाद एशिया कप 2023 के कुछ मैच पाकिस्तान में हुए और बाकी के मैच श्रीलंका (Sri Lanka) और यूएई (UAE) में देखने को मिले थे।
ऐसा ही कुछ अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम के पाकिस्तान में जाकर मैच खेलने की संभवना नहीं के बराबर है।
इसका सीधा असर यह होगा कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कुछ ही मैच अपने देश में आयोजित करने का मौका मिल पायेगा।
दरअसल, भारत सुरक्षागत कारणों की वजह से पाकिस्तान खेलने जाने से इनकार करता रहा है। आखिरी बार भारतीय टीम 2008 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर अहमदाबाद में आईसीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड के साथ पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) और सीओ सलमान नासिर (Salman Nasir) की मुलाकात हुई थी।
PCB ने रखी है मुआवजे की मांग
पीसीबी (PCB) का कहना था कि अगर भारत की टीम पाकिस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलती है तो इसके बदले पाकिस्तान को मुआवजा दिया जाना चाहिए।
साथ ही पीसीबी का कहना था कि कई बड़ी टीमें पाकिस्तान आकर टूर्नामेंट खेल चुकी हैं और खेल भी रही हैं। आजतक किसी भी टीम की सुरक्षा पर आंच नहीं आई है।
ऐसे में पीसीबी का कहना है की आईसीसी को एक निष्पक्ष सुरक्षा एजेंसी नियुक्त करनी चाहिए।
जानिए कब होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी-मार्च के महीने में होना है। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को पहली बार अकेले किसी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournament) की मेजबानी का मौका मिला है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।