सेण्ड्रा इलाके में 16 बरस से बंद हैं स्कूल… दो दिन पैदल चलकर पहुंचे विद्यार्थियों ने निकाली रैली, इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
भोपालपटनम/बीजापुर @ खबर बस्तर। सलवा जुड़ूम शुरू होने के बाद भोपालपटनम क्षेत्र का सेण्ड्रा इलाका प्रशासनिक पहुंच से दूर हो गया और धीरे-धीरे यहां के स्कूल के अलावा दीगर सरकारी संस्थाएं बंद हो गईं। इसे लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे दो दिन की पैदल दूरी तय कर अनुभाग मुख्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
सेण्ड्रा, बड़ेकाकलेड़, एड़ापल्ली एवं केरपे के स्कूलों को 2005 के बाद बड़ी बसाहटों वाली जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया। गांव के स्कूल तब से बंद हैं और बच्चों को दूर गांवों में जाकर पढ़ना पड़ता है। इस मांग को लेकर सैकड़ों स्कूली बच्चे 50 से 60 किमी दूरी पैदल तय कर ब्लाॅक मुख्यायल पहुंचे और स्कूलों को खोलने की मांग रखी।
Read More:
कोरोना से जंगल में खलबली, नक्सली लीडर हरिभूषण की पत्नी की मौत… 5 और नक्सली नेता बीमार, गतिविधि पर फोर्स की नजर https://t.co/lDlxM5llz2
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 26, 2021
विद्यार्थियों ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई की जा रही है और इस क्षेत्र के लिए ये संभव नहीं है। उन्होंने बंद प्राथमिक शालाओं को फिर से चालू करने और 30 बच्चों के लिए एक शिक्षक की पदस्थापना करने की मांग की।
इसके अलावा नई शिक्षा नीति के नाम पर वैज्ञानिक ज्ञान एवं गुणवत्ता शिक्षा से वंचित ना करने, सभी स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना एवं भोजन की व्यवस्था, पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा एवं शिक्षा के निजीकरण को बंद करने की मांग की है।
इस आषय का ज्ञापन राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर जनपद सीईओ ओंकारेश्वर सिंह को सौंपा गया। जनपद की ओर से दूर से आए विद्यार्थियों के भोजन की व्यवस्था की गई।