IAS समीर विश्नोई की पत्नी ने CM भूपेश को लिखा पत्र, सुरक्षा की लगाई गुहार… ED टीम द्वारा प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
रायपुर @ खबर बस्तर। प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम ने गुरूवार को IAS समीर विश्नोई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। इस बीच IAS की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
IAS समीर विश्नोई की पत्नी प्रीति विश्नोई ने सीएम भूपेश बघेल को एक पत्र भी सौंपा है, जिसमें ईडी के अधिकारियो पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की गई है।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम से रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल से रायपुर हेलीपेड पर आईएएस समीर विश्नोई की पत्नी और अन्य परिजनों ने मुलाकात की।
इस दौरान परिजनों ने सीएम को एक पत्र भी सौंपा, जिसमें ईडी की कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए सुरक्षा की मांग की गई है। सीएम को लिखे पत्र में आईएएस की पत्नी ने ईडी की टीम द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद गुरूवार को पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। ED ने IAS अधिकारी और चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
आईएएस समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके अलावा 47 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है।
इसकी जानकारी ईडी ने कोर्ट में दी। ED द्वारा द्वारा जब्त किए गए सोना की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
ईडी की टीम ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी है। हालांकि, बचाव पक्ष ने ईडी की कार्रवाई को गलत बताया है। विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है।
विश्नोई का हुआ मेडिकल चेकअप
IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश करने से पहले मेकाहारा में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया। उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। इन सभी पर कोयला कारोबारियों से अवैध लेनदेन और आय से अधिक संपत्ति जैसे आरोप हैं।