सड़क हादसे में हुई थी 7 स्कूली बच्चों की मौत, आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों को ले जा रही ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी थी।
इस भीषण सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा और ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। जिनका रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दूसरी ओर, हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
आरोपी चालक का नाम दीपक साहू है जो ग्राम मारो नांदघाट जिला बेमेतरा का निवासी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि भीरागांव से सीमेंट खाली कर वह लौट रहा था। उसी दौरान स्कूली बच्चों की ऑटो को जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे के बाद से ही आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था।