Liquor Shop Closed: राज्य में शराब की दुकान 24 घंटे के लिए बंद रहेगी। राज्य आबकारी विभाग द्वारा इसके लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। साथ ही इसके आदेश जारी किये गए हैं।
पूरे राज्य में शुष्क दिवस घोषित
निर्देश के अनुसार मतगणना के दिन पूरे राज्य में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शराब बेचने और खरीदने पर पाबंदी लगाई गई है।
विभाग की ओर से सभी जिलों के कलेक्टर को इसके प्रभावी तरीके अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
चार जून को ड्राई डे घोषित
दरअसल भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की मतगणना और नतीजा को ध्यान में रखते हुए चार जून को ड्राई डे घोषित किया है। शराब खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके अलावा ड्राई डे की अवधि के दौरान प्रदेश में किसी भी होटल भोजन आहार मधुशाला में मादक और किसी भी प्रकृति के मादक पदार्थ का वितरण नहीं किया जाएगा।
4 जून को लोकसभा सीटों पर वोट की गिनती
ऐसा करने की स्थिति में पुलिस केस से लेकर जुर्माना और गिरफ्तारी तक की संभावना निर्मित की गई है।
भारतीय निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार 4 जून को राज्य और देश के सभी लोकसभा सीटों पर वोट की गिनती होनी है।
इस संबंध में तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसके कारण 24 घंटे का ड्राई डे घोषित किया गया है। राजस्थान में 24 घंटे का ड्राई डे होने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।