अगले 14 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें… प्रशासन का बड़ा फैसला, शराब की बिक्री प्रतिबंधित
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम में लगने वाले माघी पुन्नी मेला के दौरान 14 दिनों तक आसपास की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। जिला प्रशासन ने उक्ताशय का आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में लगातार 14 दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर इसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश कलेक्टरों को दिए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने राजिम समेत आसपास के इलाकों की शराब दुकानों को बंद करने की घोषणा की थी।
उसी घोषणा पर अमल करते हुए आबकारी विभाग ने 05 फरवरी से 18 फरवरी तक समस्त शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है।
इस आशय का आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी कर गरियाबंद, धमतरी और रायपुर जिले के कलेक्टर को इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
आबकारी विभाग से मिले निर्देश के बाद गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक ने राजिम स्थित त्रिवेणी संगम में वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मेला की प्रारंभ तिथि 5 फरवरी से समापन तिथि 18 फरवरी 2023 तक कुल 14 दिवस तक जिले के राजिम बाह्य देशी/विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों को बंद रखने के लिए आदेशित किया है। साथ ही निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है।