BJP नेता की हत्या… नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा, दिनदहाड़े हुए वारदात से मचा हड़कंप
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के बीजापुर से इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या दी है।
यह घटना बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र की है, जहां माओवादियों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम को मौत के घाट उतार दिया है।
नक्सलियों ने रविवार को बीजेपी नेता पर कुल्हाड़ी और चाकू से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पेंकरम गांव गए हुए थे, जहां माओवादियोंं ने इस वारदात को अंजाम दिया।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। इधर, दिनदहाड़े हुए वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।