छुट्टी की घोषणा : 10 फरवरी को स्थानीय अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में आगामी 10 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
दरअसल, 10 फरवरी को जीपीएम जिला गठन के तीन वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस मौके पर अरपा महोत्सव मनाया जाएगा। इसे लेकर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।
बता दें कि जीपीएम जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 10 फरवरी 2023 को जिले की स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
गौरतलब है कि 10 फरवरी को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अरपा महोत्सव 2023 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
जिला प्रशासन द्वारा अरपा महोत्सव के दौरान जिले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल कूद गतिविधियों के आयोजन का निर्णय लिया गया है।