पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी LOS कमांडर ढेर, महिला नक्सली भी मारी गई
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवानों ने दो माओवादियों को मार गिराया है। एनकाउंटर में मारे गए दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
मुठभेड़ स्थल से जवानों ने हथियार भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी LOS कमांडर समेत एक महिला नक्स्सली भी मारी गई है।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा पुलिस को आसूचना प्राप्त हुई थी कि गोलापल्ली LOS कमांडर मडकम एर्रा अन्य नक्सलियों के साथ भेज्जी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम के जंगलों में मौजूद है।
इस इनपुट के आधार पर सुकमा DRG की टीम, कोबरा 202 बटालियन, सीआरपीएफ 219 बटालियन की ज्वाइंट पार्टी सर्चिंग के लिए दंतेशपुरम के जंगलों की ओर रवाना हुई थी।
सर्च आपरेशन से वापसी के दौरान दिनांक 08/05/2023 की सुबह लगभग 05:30 बजे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया, जिस पर DRG के जवानों व पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की।
दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों की टीम ने घटनास्थल से 02 नक्सल मृत शव बरामद किए हैं। जिनकी प्राथमिक पहचान मड़कम एर्रा, एलओएस कमांडर व एलओएस सदस्य पोडियम भीमे (महिला) के रूप में की गई है।
घटनास्थल से हथियार, भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन एवम नक्सल सामग्री बरामद हुई है। मुठभेड़ के बाद इलाके में गहन सर्चिंग जारी है। सुरक्षा बलों की वापसी के बाद मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी मिलने की बात कही जा रही है।