BJP नेता की हत्या… नक्सलियों ने घर में घुसकर मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियोंं ने भाजपा नेता की हत्या कर दी है। घटना से हडकंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, माओवादियो ने नारायणपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के घर में घुसकर उनके सिर में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता को प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह पूरी घटना छोटेडोंगर थाना क्षैत्र की है जो नारायणपुर जिला मुख्यालय से करीब 43 किलोमीटर दूर स्थित है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम सागर साहू छोटेडोंगर नयापारा स्थित अपने निवास में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान अज्ञात नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।
घटना के बाद परिजन गोली की आवाज सुनकर कमरे की ओर दौड़ पड़े। जहां सागर साहू खून से लथपथ पड़े थे।