2 पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई
कोण्डागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। जिला पंचायत CEO द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
दरअसल, यह पूरा मामला कोण्डागांव जिले के माकड़ी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत उलेरा और बेलगांव-2 का है।
इन पंचायतों में पदस्थ सचिवों को गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है।
जिन सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है उनमें ग्राम पंचायत उलेरा के सचिव लालसाय मरकाम और बेलगांव-2 के सचिव सुमिल कुमार शोरी का नाम शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों पंचायत सचिवों को गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
कोंडागांव जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने इन दोनों का निलंबन आदेश जारी किया है।