सरपंच के भाई की हत्या… घर से अगवा कर ले गए नक्सली, जंगल में उतार दिया मौत के घाट
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी है।
आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतारा है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात कुछ माओवादी मृतक के घर पहुंचे और उसे अगवा कर ले गए थे। बाद में जंगल में उसकी हत्या कर दी गई।
इस घटना की की पुष्टि कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने की है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित हुर्रापिंजोडी गांव में माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
इस गांव के सरपंच के भाई के घर बीती रात 5 से 6 की संख्या में नक्सली घुसे और युवक का अपहरण कर अपने साथ लेकर चले गए।
गांव से कुछ ही दूरी पर ले जाकर जंगलों में युवक की निर्मम हत्या की गई। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया।
घटना की सूचना मिलेने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। इधर, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।