भानूप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान, जानिए किसे मिला टिकट
रायपुर @ खबर बस्तर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।
दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी के नाम पर कांग्रेस ने अंतिम मुहर लगाई है। इसकी आधिकारिक घोषणा कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद बुधवार को किया गया।
बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के बाद सावित्री मंडावी ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही उनके चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही थी।
सोमवार को रायपुर में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में दो उम्मीदवारों सावित्री मंडावी और बिरेश ठाकुर के नामों पर सहमति बनी थी। जिसके बाद पार्टी ने इस सीट पर सावित्री मंडावी के नाम पर मोहर लगाई।
कांग्रेस भाजपा के बीच मुकाबला
बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला पूर्व विधायक मनोज मंडावी की पत्नी से होगा। नेताम साल 2008 में इस सीट से विधायक चुने जा चुके हैं।