नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, मजदूरों और ड्राइवर ने भागकर बचाई जान
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। ताजा मामला बीजापुर जिले का है जहाँ नक्सलियों ने दिनदहाड़े वाहनों में आगजनी की है।
नक्सलियों ने मंगलवार की दोपहर दो टिप्पर और ट्रैक्टर में आग लगा दी। जलाए गए वाहन रेत भरने के काम में लगे हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, नैमेड से 6 किलोमीटर दूर पेद्दाकोड़ेपाल में मिनगाचल नदी में रेत भर रही गाड़ियों में नक्सलियो ने आगजनी की।
Read More :-
पुलिस मुखबिरी के शक में एक और ग्रामीण की हत्या… नक्सलियों ने ग्रामीण को मारी गोली, पर्चा फेंक हत्या की जिम्मेदारी लीhttps://t.co/YDCbbxZUD2
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 13, 2023
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और वाहनों के डीजल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी।
वारदात के दौरान गाड़ियों के चालक और मजूदरों ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। इधर, घटना की सूचना मिलने पर जवानों को मौके पर भेजा गया है। नैमेड थानाक्षेत्र का यह मामला है।
नैमेड़ थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते बताया कि गांव के सरपंच बुधराम कोरसा ने इस घटना के बारे में थाने को सूचित किया है।
बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि कोड़ेपाल कैंप से करीब दो किमी दूर रेत गाड़ियों को जलाने की सूचना मिली है।
Read More :-
शादी में डांस कर रहे युवक की मौत… DJ की धुन पर नाचते-नाचते जमीन पर गिरा युवक, देखते-देखते चली गई जानhttps://t.co/eb9zbK16aq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 12, 2023
घटना स्थल के लिए टीम को रवाना किया गया है। जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।