नक्सल मामलों के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 साल से फरार था आरोपी
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की पुलिस ने नक्सल मामले में पिछले 08 वर्षों से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना कोंटा में तीन मामलों में न्यायालय के द्वारा वारण्ट जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोंटा थाना प्रभारी शिवानंद सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नक्सल प्रकरणों में फरार आरोपी माड़वी गुज्जा कोंटा थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है।
इस सूचना के आधार पर एसडीओपी रोहित शुक्ला के हमराह निरीक्षक शिवानंद सिंह व थाना स्टाफ एवं डीआरजी का बल लेकर रवाना हुए और मुखबिर के बताए जगह पहुंचकर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किया गया।
उक्त आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहा था तथा भागने के फिराक में था जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेरकर पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम माडवी गुज्जा पिता माड़वी हिटमा उम्र 40 वर्ष निवासी बेलपोच्या थाना कोटा जिला सुकमा छग का होना बताया।
आरोपी को थाना लाकर उक्त व्यक्ति के संबंध में आपराधिक रिकार्ड चेक करने पर कोंटा एरिया नक्सली कमेटी का सदस्य होने तथा थाना कोंटा के अपराधों में संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना कोंटा के अपराध क्रमांक 13/2015 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट, प्रकरण क्रमांक 127/ 2020 में थाना कोटा के अप. क. 13/ 2019 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 (बी), 334, 395 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।