16 लाख के इनामी नक्सली दंपती ने किया सरेंडर, 100 से ज्यादा जवानों की शहादत में थे शामिल
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ‘पुना नर्कोम अभियान‘ के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सली संगठन में कई सालों से सक्रिय माओवादी दंपत्ति ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस के मुताबिक दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम घोषित है। सेंरडर करने वाले नक्सली मुत्ता उर्फ सुक्कू 16 साल और पत्नी सवलम गंगी 10 साल से सक्रिय थे।
बताया जा रहा है कि ये दोनों आत्मसमर्पित नक्सली ताड़मेटला, तोड़मरका समेत दर्जन भर घटनाओं में शामिल थे। वहीं टेकलगुड़ा घटना में नक्सली लीडर हिड़मा के गनमैन में तैनात था।
पुलिस के मुताबिक, नक्सली दंपति विगत कई वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर क्षेत्र में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थे। विभिन्न मुठभेड़ों व हमलों में सुरक्षा बलों के 100 से ज्यादा जवानों की शहादत में भी इनकी भूमिका रही।