कोरोना से जंगल में खलबली, नक्सली लीडर हरिभूषण की पत्नी की मौत… 5 और नक्सली नेता बीमार, गतिविधि पर फोर्स की नजर
पंकज दाउद @ बीजापुर। तेलंगाना स्टेट कमेटी के दिवंगत सदस्य हरिभूषण की पत्नी सारदक्का (43) की मौत पामेड़ और धरमारम इलाके में कोरोना से शनिवार को हो गई। इस बात की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
एसपी कमलोचन कश्यप ने यहां पत्रकारों को बताया कि सारदक्का उर्फ शारदा हरिभूषण की टीम में ही शामिल थी और कई वारदातों को अंजाम दे चुकी थी। हरिभूषण की मौत इसी 21 जून को कोरोना से हो गई थी।
Read More:
PMGSY में अनोखा कारनामा, ‘अदृश्य’ शक्ति काट रही करोड़ों के चेक ! ठेकेदारों को ई पेमेंट भी होने लगा https://t.co/RIAdp2bfsr
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 25, 2021
एसपी की मानें तो अभी इस इलाके में सक्रिय बड़े नक्सली लीडर सोनू, विकास, विनोद, जयमन और नंदू भी कोरोना के शिकार हैं। छोटे कैडर के नक्सली भी इसके संक्रमण से जूझ रहे हैं। इससे इनके सामने बड़ा संकट आ गया है।
Read More:
जनपितुरी सप्ताह में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर… कलेक्टर बोले— गलत रास्ता त्यागें और सही रास्ता चुनें, सही रास्ता चुनकर ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं https://t.co/r6RRlpji9H
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 11, 2021
कोरोना की मार झेल रहे नक्सली किसी तरह वैक्सिन पाने की जुगाड़ में हैं लेकिन जंगल से बाहर निकलने पर उन्हें पकड़े जाने का खतरा है और जंगल में ही रहने पर संक्रमण से मौत का। जंगल से बाहर आए कुछ नक्सली पहले पकड़े गए हैं। इस वजह से वे ऐहतियात बरत रहे हैं।
पुलिस की नजर ऐसे स्थानों पर हैं, जहां वे जा सकते हैं। चूंकि कोविड की दवा बाजार में नहीं है, इसलिए नक्सलियों को परेशानी हो रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस बारिश के दिनों में भी अंदरूनी इलाकों में रूटिन गश्त कर रही है।
सिलगेर इलाके से फैलाव
बताया गया है कि सुकमा जिले के सिलगेर से कैम्प हटाने को लेकर चले लंबे आंदोलन में काफी भीड़ हुई और इससे संक्रमण फैला। इस इलाके के गांवों में ज्यादा मरीज देखने को मिले। मेडिकल टीम ने जब सर्वे किया तो पता चला कि उसूर ब्लाॅक के इस इलाके में कोरोना का संक्रमण अन्य क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा है।