न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। बस्तर की सरहद से लगे धमतरी जिले में नक्सली धमक एक बार फिर देखी जा रही है। यहां पर्चे फेंककर माओवादियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है। इन पर्चों में नक्सलियों ने वन विभाग के कर्मचारियों को जान से मारने की खुली धमकी दी है।
जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के खल्लारी इलाके के जंगल में नक्सलियों ने पर्चे और पोस्टर चस्पा किए हैं, जिसमें वनकर्मियों को जनअदालत में सजा सुनाने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा नक्सलियों ने इन पर्चों में कई अन्य मुद्दों का जिक्र भी किया है।
भाकपा (माओवादी )की सीतानदी एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चों में पुलिस की मुखबिरी करने वालों के नामों का उल्लेख करते हुए इन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
पर्चों में ये है लिखा…
- फारेस्ट वालों को जनअदालत में सजा दिया जाएगा।
- जितने भी जमीन है सभी में पौधा लगाना चाहिए।
- पैसा खाकर जंगल कटवाओगे तो जान जाएगा।
- दारू की भट्टी, अंग्रेजी शराब दुकान बंद करो।
- घर-घर में शराब बनाना बंद किया जाए।
- जंगल में बूटा काटने व आग लगाने वाले का हाथ काटा जाएगा।