पूर्व सरपंच को नक्सलियों ने मारी गोली, घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है। माओवादियों ने एक पूर्व सरपंच को दिनदहाड़े गोली मार दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के चारगांव निवासी पूर्व सरपंच सियाराम रामटेके के घर में घुसकर नक्सलियों ने गोली चला दी। इस हमले में घायल पूर्व सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा कि रविवार की सुबह कुछ नक्सली पूर्व सरपंच सियाराम के घर में घुस गये और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उस पर अंधाधुंध गोलियां दाग दी। घटना को अंजाम देकर माओवादी जंगल की तरफ भाग निकले।
घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। हमले के वक्त पूर्व सरपंच के परिजन घर पर ही थे। घरवालों ने आनन फानन में एंबुलेंस बुलवाया और सियाराम को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम गांव पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक महीने में दूसरा हमला
बता दें कि कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक महीने के भीतर दो पूर्व सरपंचों पर हमला किया है। पिछले महीने दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने खदान में घुसकर पूर्व सरपंच नोहर सिंह तुलावी को गोली मार दी थी।
इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी पूर्व सरपंच को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा था, लेकिन रास्ते में चारामा के पास उसने दम तोड़ दिया।