नक्सलियों ने कोरोना संकट पर पहली दफे जारी किया बयान… कोविड वॉरियर्स की तारीफ की और कहा, हाॅट स्पाॅट तक ही सीमित हो लाॅकडाउन
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नक्सलियों ने पहली बार कोरोना संकट पर अपना मुंह खोलते हुए कोविड-19 वारियर्स की तारीफ की और कहा है कि रेड जोन व हाॅट स्पाॅट तक ही लाॅकडाॅउन को सीमित रखा जाना चााहिए। नक्सलियों ने छोटे व्यापारियों और मजदूरों के लिए इस संकटकाल में खास राहत पैकेज की भी मांग की है।
दक्षिण बस्तर सब जोनल ब्यूरो भाकपा (माओवादी) की ओर से भोपालपटनम ब्लाॅक के उल्लूर मार्ग पर फेंके गए पर्चे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मियों का आभार मानते नक्सलियों ने कहा है कि इनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
Read More:
कोंडागांव में महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, हैदराबाद से लौटे पिता भी संक्रमित… जिला हॉस्पिटल किया गया सील https://t.co/dVCRzVZs1I
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
माओवादियों ने पर्चे में कहा है कि कोरोना संकट के बीच देश में सुरक्षा उपकरण कम हैं। सरकारें समझदारी की बजाए दमनात्मक नीति अपना रही है।
नक्सलियों ने कालाबाजारी पर काबू करने और लोगों तक रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति की भी वकालत की है। पर्चे में कहा गया है कि कोराना मामले में आम जनता की राय भी सरकार को लेनी चाहिए। लाॅकडाउन को चरणबद्ध ढंग से बंद करना चाहिए।
Read More:
सुकमा में कोरोना विस्फोट: एक साथ मिले 18 पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप https://t.co/CJpwcDQyCx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
नक्सलियों के सब जोनल ब्यूरो ने केन्द्र सरकार से वैक्सिन बनाने जल्द कदम उठाने की मांग की है और कहा है कि माओवादियों के शहरी नेटवर्क के नाम से गिरफ्तार प्रो आनंद तुमड़े, लेखक वरवरा राव, प्रो साईबाबा एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा को कोरोना के खतरे को देखते रिहा किया जाना चाहिए।
फर्जी मुठभेड़ का आरोप
भाकपा माओवादी की मद्देड़ एरिया कमेटी ने मिरतूर एवं पुसगुड़ी में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताते इसकी जांच की मांग की है। वहीं दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने कहा है। पर्चे में नक्सलियों ने कई मुठभेड़ों को फर्जी बताया है और कहा है कि सरकारें जंगल पर कब्जा करना चाहती है और इसे पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी है।
खास बात यह है कि नक्सलियों द्वारा जारी पर्चे में 20 अप्रैल 2020 की तारीख अंकित है। हालांकि, यह पर्चे हाल ही में भोपालपटनम-उल्लूर मार्ग पर फेंके गए हैं।
Read More:
अब जिला प्रशासन से ग्रामीणों का होगा सीधा ‘संपर्क’… कलेक्टर से सीधे जुड़ सकेंगें जिले के आम नागरिक, इस नंबर पर करें शिकायत दर्ज ! https://t.co/nZ3UapnyoK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 15, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…