प्रधान आरक्षक की हत्या : शादी समारोह में शामिल होने गए जवान को नक्सलियों ने मार डाला, मौके पर पहुंची पुलिस
दंतेवाड़ा/बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक प्रधान आरक्षक की हत्या कर दी है। घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि मृत जवान अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए 4 दिन की छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। इसी दौरान माओवादियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंर्तगत कडेमरका ग्राम में नक्सलियों ने प्रधान आरक्षक पन्नीराम बट्टी की हत्या कर दी। वह गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम गुमलनार का रहने वाला था और दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में पदस्थ था।
सोमवार तड़के करीब 3 बजे नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर पन्नीराम बट्टी की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुआ है।
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान छुट्टी में अपने घर गया था।
वहां से वह बिना सूचना दिए अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम कडेमरका गया था, जहां घात लगाकर नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी।
हालांकि, पुलिस को मौके से कोई नक्सल पर्चा नहीं मिला है। फिर भी आशंका है कि इस वारदात को नक्सलियों ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।