नक्सली फायरिंग में 2 जवान शहीद: ड्यूटी पर तैनात जवानों पर माओवादियों ने किया हमला, CG-महाराष्ट्र बार्डर पर वारदात
राजनांदगांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने ड्यूटी में तैनात जवानों को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। इस घटना में दो जवानों की शहादत हुई है।
नक्सलियों ने हमला उस वक्त किया जब दोनों जवान चेक पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे थे। माओवादियों ने जवानों की बाइक को भी फूंक डाला और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना बोरतलाब थाना क्षेत्र की है।
नक्सली हमले में शहीद जवानों के नाम हवलदार राजेश और आरक्षक ललित है। CAF में पदस्थ ललित समरत दंतेवाड़ा जिले के निवासी थे, जबकि राजेश जिला बल में तैनात थे।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह करीब 8 बजे जंगल की ओर से कुछ नक्सली मौके पर पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में जवानों को संभलने का भी मौका नहीं मिला।
बता दें कि बोरतलाब क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पहले भी सामने आ चुकी है। इसी के मद्देनजर जवान छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर ड्यूटी कर रहे थे। घटना की पुष्टि डीएसपी नक्सल ऑपरेशन अजीत ओगरे ने की है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर जवानों की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है।
CM बघेल ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हिंसा में दो जवानों की शहादत पर दुख प्रकट जताया है। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि पुलिस जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |