नक्सलियों ने ग्रामीण युवक की हत्या कर फेंका शव, जंगल से उठा कर ले गए थे माओवादी
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में माओवादियों का उत्पात लगातार जारी है।
नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक ग्रामीण युवक की हत्या कर दी है। मृतक का नाम अवलम हड़मा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, तर्रेम थानाक्षेत्र के तुर्रेपारा की यह घटना है। सोमवार की शाम अवलम हड़मा गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ घर के लिए लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था।
इसी दौरान देर शाम जंगल से ही युवक का अपहरण कर नक्सली अपने साथ लेकर चले गए थे।
नक्सलियों ने जंगलों में ले जाकर युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। गांव के नजदीक थाने से 1 किलोमीटर दूर खेत में युवक का शव मिला है।
हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि शव के पास से कोई पर्चा बरामद नहीं हुआ है, जिससे हत्या का कारण स्पष्टन हीं हुआ है।