नक्सलियों ने 2 टिप्पर मे लगाई आग, प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे के बीच दिया वारदात को अंजाम
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के बिजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 2 वाहनों को फूंक डाला है।
बता दें कि प्रियंका गाँधी आज बस्तर दौरे पर हैं। वे जगदलपुर में ‘ भरोसे का सम्मलेन’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची है।
इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले बस्तर में हो रहे कांग्रेस के इस बड़े कार्यक्रम के बीच नक्सलियो ने आगजनी की वारदात कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
नक्सलियो ने बिजापुर जिले में गिट्टी परिवहन कर रही दो टिप्पर वाहनो में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पदेड़ा गाँव के पास नक्सलियों ने वाहनों को रोक कर आग के हवाले किया है।
इधर, इस घटना के बाद पुलिस पार्टी भी घटनास्थल के रवाना हो चुकी है।