नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में की आगजनी, लाखों का तेंदूपत्ता जलकर खाक
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली वारदात सामने आई है। यहां माओवादियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बारसूर समिति के अंतर्गत कोशलनार के तेंदूपत्ता फड़ में नक्सलियों ने आगजनी की है। इस घटना में फड़ में रखा 173 बोरा तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि कोशलनार फड़ में कुल 324 बोरा तेंदूपत्ता रखा हुआ था, जिसमें से 88 बोरों का परिवहन किया जा चुका था। वहीं 53 बोरा तेंदूपत्ता फड़ जलने से बच गया है।
मौके पर नक्सली बैनर व पाम्पलेट भी मिला है, जिसमें नक्सलियों ने आग लगाने की बात कबूली है। वहीं जनमिलिशिया दल को चंदा नहीं देने की वजह से इस घटना को अंजाम देने का जिक्र किया है।
बता दें कि हाल ही में गीदम ब्लॉक के रोंजे गांव में तेंदूपत्ता फड़ में ट्रक में आग लगी थी। इस घटना में ट्रक समेत तेंदूपत्ता जल गया था। हालांकि, मौके पर कोई भी नक्सली बैनर पर्चा नहीं मिला था।