नक्सलियों ने ट्रक में की आगजनी, बीच सड़क पर दिया वारदात को अंजाम… पेड़ काटकर रास्ता किया जाम
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का तांडव लगातार जारी है।
पिछले कई दिनों से माओवादी सक्रिय हो गए हैं और लगभग रोज ही किसी न किसी जिले से नक्सली वारदात की खबरें सामने आ रही है।
ताजा मामला नारायणपुर जिले का है जहां नक्सलियों ने एक ट्रक में आगजनी की है। नक्सलियों द्वारा जलाई गई गाड़ी लौह अयस्क परिवहन में लगी थी।
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से महज 12 किमी दूर ग्राम कापसी और फरसगांव के बीच शुक्रवार के तड़के नक्सलियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
बता दें कि माओवादियों ने छोटेडोंगर की आमदई माइंस में लगे ट्रक को निशाना बनाया है।
मौके पर बैनर भी बांधा गया है, जिसमें आमदई खदान को रद्द करने और निको कम्पनी से जुड़े लोगों को मार भगाने की बात लिखी है।
उक्त घटना तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। नक्सलियों ने पहले रोड पर पेड़ गिराकर ट्रक को रोका। फिर ट्रक के डीजल टैंक को फोड़कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
नक्सलियों ने जिस ट्रक में आग लगाई वह नारायणपुर से छोटेडोंगर लौह अयस्क के लिए जा रहा था।
नक्सलियों ने ट्रक में आग लगाने के साथ ही पेड़ गिराकर रोड भी जाम किया गया है। घटना के बाद से नारायणपुर- ओरछा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है।