हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार… NIA की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा, 22 जवानों की हत्या में शामिल थी महिला माओवादी
रायपुर/बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से NIA की टीम ने एक हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला माओवादी टेकुलगुडेम मुठभेड़ में शामिल बताई जा रही है।
बता दें कि रायपुर से आई NIA की टीम ने बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र से महिला नक्सली मडकाम हूंगी को गिरफ्तार किया है।
मडकाम हूंगी अप्रैल 2021 में हुई टेकुलगुडेम मुठभेड़ में आरोपी रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हुए थे, जबकि 30 जवान घायल हुए थे।
हार्डकोर नक्सली मड़काम हूंगी मुत्तामड़गु, उड़तामल्ला थाना पामेड़ की निवासी है। उसे गिरफ्तार करने के बाद NIA कोर्ट जगदलपुर में पेश किया गया है।
बताया जा रहा है कि मड़काम हूंगी के थाना भोपालपटनम क्षेत्रान्तर्गत छुपे होने की सूचना पर NIA की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
प्रकरण में पकड़ी गई महिला माओवादी के विरूद्ध थाना तर्रेम में अपराध क्रमांक 06/2021 में मामला पंजीबद्ध है।