सरकारी काम में लापरवाही बरतने वाले 3 शिक्षक और पटवारी को नोटिस जारी, ग्रामीणों ने की थी कलेक्टर-SP से शिकायत
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 3 सहायक शिक्षकों और एक हल्का पटवारी को प्रशासन द्वारा कारण बताओ नोटस जारी किया गया है।
स्कूल में शिक्षकों की अनियमित रूप से उपस्थित रहने तथा हल्का पटवारी को क्षेत्र में नहीं आने की शिकायत पर तीन सहायक शिक्षकों एवं एक हल्का पटवारी को कारण बताओ नोटस जारी किया गया है।
बता दें कि अंतागढ़ विकासखण्ड ब्लॉक के संवेदनशील ग्राम अर्रा में बस्तर आईजी सुन्दरराज पी., कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि स्कूल में तीन सहायक शिक्षक लगातार गैर हाजिर रहते हैं। वहीं हल्का पटवारी भी क्षेत्र में नही आते हैं, जिससे ग्रामीणों को राजस्व प्रकरणों के निपटारे में कठिनाई होती है।
इन शिक्षकों को नोटिस जारी
पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर व एसपी के दौरे में प्राथमिक शाला अर्रा विकासखण्ड अंतागढ़ में पदस्थ सहायक शिक्षक कृष्णा गोटा, गजेन्द्र नायक एवं मेहत्तरूराम चिराम के अनुपस्थित रहने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी।
जिसके बाद कांकेर जिले के डीईओ भुवन जैन द्वारा तीनों सहायक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्राम अर्रा के जन चौपाल में ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि पटवारी अपने क्षेत्र में ड्यूटी नहीं करते हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अंतागढ़ एसडीएम को संबंधित हल्का पटवारी पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम केएस पैकरा द्वारा हल्का पटवारी ओमप्रकाश सेवता को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने अन्यथा एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।