अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा उच्च वेतनमान का लाभ, 6500/- तक बढ़ेगी सैलरी… सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के ठीक पहले भूपेश बघेल सरकार ने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर के RHEO का ग्रेड पे बढ़ा दिया है।
सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (RHEO) को भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) की तरह 2800 का ग्रेड पे मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक, जब से इस पद का सृजन हुआ था, तब RAEO और RHEO का ग्रेड पे 2400 ही था, लेकिन इसी बीच 2016 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 2800 कर दिया।
सरकार के इस फैसले के बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी के बीच वेतन का अंतर करीब 6500 रूपये का बढ़ गया है।
बता दें कि पहले ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी का वेतन 5200-20200 ग्रेड पे 2400 था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 5200-20200 ग्रेड पे 2800 कर दिया गया है।
ये सातवें वेतनमान के वेतन मैट्रिक्स का लेवल-7 है। राज्य सरकार ने 18 अक्टूबर को इसकी सहमति दी थी, जिसके बाद अवर सचिव ने इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक अभी ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारियों को 35000 रुपये वेतन मिलता है, जो अब बढ़कर 40,000 रूपये हो जायेगा।