Officers Transfer,: लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर से कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आदेश के साथ ही जल्द से जल्द अधिकारी को नवीन प्रभार वाले इलाके में पहुंचाना पड़ेगा।
दोनों अधिकारी 2009 बैच के हैं। जालंधर और लुधियाना के कमिश्नर को चुनावी ड्यूटी से हटाया गया है। बता दे कि मतदान के कुछ दिन पहले इलेक्शन कमीशन द्वारा यह कदम उठाया गया है।
इनके हुए ट्रांसफर
राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग ने जालंधर और लुधियाना के रिक्त पदों की तीन योग्य अधिकारियों के पैनल भेजने भेजने के निर्देश भी दिए हैं। जल्दी अधिकारियों का पैनल भेजा जाएगा और इन दोनों शहरों में नए कमिश्नर की तैनाती की जाएगी।
1 जून को वोटिंग
बता दे की 1 जून को पंजाब में वोटिंग होनी है। इससे पहले जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को पद से हटाया गया। इसके साथ उन्होंने गैर चुनावी ड्यूटी पर ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए गए हैं।
दो पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी
इससे पहले भी निर्वाचन आयोग द्वारा जालंधर के डीसी विशेष संगल और दो पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए थे। वहीं जिन दो अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इन दोनों आईपीएस अधिकारियों का विवाद से पुराना नाता है।
पीसीएस अधिकारियों के तबादले
इससे पहले पिछले सप्ताह निर्वाचन आयोग के आदेश पर पंजाब में पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। उन्हें एडिशनल ड्यूटी कमिश्नर मुक्तसर साहिब नियुक्त किया गया था। अब एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।