जब मंत्री कवासी लखमा पर सवार हुईं देवी… माता को प्रसन्न करने झूमते दिखे नेताजी, VIDEO हुआ वायरल
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे झूमते और नृत्य करते दिख रहे हैं। ये वीडियो सुकमा जिले के दोरनापाल का है, जहां मेले में शिरकत करने मंत्री लखमा पहुंचे थे।
सुकमा जिले के दोरनापाल में स्थित शीतला माता मंदिर में 3 दिवसीय मेले का आयोजन होता है। इस मेले में आसपास के 58 गांव के देवी-देवता, सिरहा-गुनिया शामिल होते हैं। मेले में शामिल होने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और क्षेत्रीय विधायक कवासी लखमा भी पहुंचे थे।
मंत्री पर सवार हुईं देवी
मेले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर देवी सवार हो गईं। इस दौरान माता को प्रसन्न करने मंत्री कवासी लखमा झूमते नजर आए। माता के सेवादारों के साथ लखमा अपने हाथों में मोर पंख लेकर पारंपरिक ढोल की थाप पर झूमते हुए भक्ति में लीन नजर आए।
मेले में जब मंत्री लखमा देवी पर आस्था प्रकट करते झूम रहे थे तभी वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो मोबाइल पर कैप्चर कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
बताया जाता है कि मंदिर में माता के सेवादारों पर माता आरूढ़ (सवार) होती हैं, लेकिन यहां दर्शन करने पहुंचे मंत्री कवासी लखमा पर भी माता सवार हो गईं। अन्य सेवादारों की तरह लखमा भी माता को प्रसन्न करने काफी देर तक झूमते रहे।
देखिए VIDEO…
दोरनापाल के मां शीतला माता मंदिर में कई सालों से 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आदिवासियों की आस्था जुड़ी हुई है, जिसके चलते 50 से ज्यादा गांव के देवी-देवता मेले में पहुंचते हैं। मेले के अंतिम दिन क्षेत्र में खुशहाली के लिए विशेष पूजा की जाती है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |