ग्रामीणों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी… एक की मौत, तीन गंभीर
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कटेकल्याण ब्लाक के सूरनार गांव से कुछ ग्रामीण अपने गांव की समस्या को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने दंतेवाड़ा आए हुए थे।
वापसी के दौरान सूरनार गांव के पास ही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
इस हादसे में बोलेरो में सवार पोदिया मंडावी की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन ग्रामीण हिड़मा, हेमंत, कमलू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों ग्रामीणों को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक पोदिया मंडावी सूरनार ग्राम पंचायत के पूर्व जनपद सदस्य थे, जो ग्रामीणों के साथ गांव की समस्या को लेकर गुरुवार को कलेक्टोरेट गए हुए थे।
वापसी के दौरान ग्रामीणों से भरी बोलेरो वाहन हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद कटेकल्याण पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।