BJP के बाद कांग्रेस भी अब ‘मिशन बस्तर‘ पर… PCC चीफ मोहन मरकाम बस्तर में करेंगे 161 किमी की पदयात्रा, यहां देखिए पूरा कार्यक्रम !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में ‘मिशन 2023‘ को लेकर सियासी दलों की तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश की सत्ता पर कौन सी पार्टी आसीन होगी, इसका फैसला बस्तर संभाग की 12 सीटें करती रही हैं। यही वजह है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की नजर बस्तर की सीटों पर है।
भाजपा ने तो विधानसभा चुनाव से करीब साल भर पहले ही बस्तर में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अरूण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इन दिनों बस्तर के दौरे पर हैं।
दोनों ही नेता बस्तर में डेरा डाले हुए हैं और कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात कर जोश भरने की कोशिशों में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी ‘मिशन बस्तर‘ पर है।
इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम बस्तर में पदयात्रा करने जा रहे हैं। उनकी यह पदयात्रा कोंडागांव से निकलेगी और दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा में जाकर खत्म होगी।
जानकारी के मुताबिक, मोहन मरकाम आगामी 26 सितंबर से बस्तर में पदयात्रा शुरू करेंगे। सोमवार से कोंडांगांव के शीतला माता मंदिर से पदयात्रा शुरू होगी और फिर 29 सितंबर को दंतेश्वरी मंदिर में पदयात्रा का समापन होगा।
पीसीसी अध्यक्ष मरकार की ये पद यात्रा कुल 161 किलोमीटर की होगी। वे छत्तीसगढ में शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए कोंडगांव से दंतेवाड़ा तक पदयात्रा करेंगे।
बताया गया है कि पदयात्रा के दौरान उनके साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता रास्ते के विभिन्न पड़ावों पर जुड़ते चलेंगे।
यहां देखें पूरा कार्यक्रम…