दिवाली के बाद कांग्रेस का ‘मिशन बस्तर’ : पुनिया और मरकाम डालेंगे बस्तर में डेरा, नेताओं और कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक
रायपुर / जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसे लेकर राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। दिवाली के बाद कांगेस बस्तर संभाग की सीटों पर फोकस करेगी और पार्टी के आला नेता यहां डेरा डालकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम 3 दिनों तक बस्तर में ही डेरा डालेंगे। पीएल पुनिया 27 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंच रहे हैं।
इसके दूसरे दिन 28 अक्टूबर को वे जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां मोहन मरकाम की मौजूदगी में स्थानीय पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक होगी। बैठक में जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इसके अगले दिन 29 अक्टूबर को दोनों नेता दंतेवाड़ा जाएंगे। यहां दंतेवाड़ा और बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के आला नेतागण बैठक करेंगे, जिसमें स्थानीय मुद्दों और अगले चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
दंतेवाड़ा दौरे के बाद 30 अक्टूबर को पुनिया जगदलपुर होकर वापस रायपुर पहुंच जाएंगे। यहां वे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। रायपुर में 31 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई है, जिसमें सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल होंगे।
इसलिए बस्तर पर फोकस कर रही पार्टियां
दरसअल, ऐसा माना जाता है कि सूबे की सत्ता का रास्ता बस्तर से होकर गुजरता है। जिस पार्टी ने यहां बेहतर प्रदर्शन किया है, उसने सत्ता की बागडोर संभाली है। पिछले चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने बस्तर की 12 में से 11 सीटों पर कब्जा जमाया था।
हालांकि, दंतेवाड़ा के इकलौते भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में शहादत के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस यह सीट भी जीतने में कामयाब रही।