अरनपुर नक्सल हमले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पिछले सप्ताह हुए नक्सली हमले की जांच कर रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अरनपुर नक्सल हमला मामले में 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
फिलहाल, पुलिस इन सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों में एक नाबालिग भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। खबर है कि इन संदिग्धों को अरनपुर के आस-पास के अंदरूनी गांवों से पकड़ा गया है।
Read More :-
इस जिले में धारा 144 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश… जुलूस, धरना व प्रदर्शन पर एक जुलाई तक लगी पाबंदीhttps://t.co/z3yi8HfZtC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 5, 2023
पुलिस द्वारा इनकी डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि पकड़े गए चारों संदिग्ध नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सदस्य हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि संदिग्धों से पूछताछ का दौर अभी भी जारी है। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।
आपको बता दें कि बीते 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया था। इस हमले में डीआरजी के 10 जवान व ड्राइवर समेत कुल 11 लोग शहीद हो गए थे।
Read More :-
इस जिले में धारा 144 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश… जुलूस, धरना व प्रदर्शन पर एक जुलाई तक लगी पाबंदीhttps://t.co/z3yi8HfZtC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 5, 2023